Madhya Pradesh: पुलिसिया डर दिखा कर बैंक सीईओ से मांग रहा था एक लाख रुपए , उप पुलिस अधीक्षक निलंबित
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबसौदा स्थित नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को धमकाकर उनसे एक लाख रुपए की मांग करने वाले एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबसौदा स्थित नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को धमकाकर उनसे एक लाख रुपए की मांग करने वाले एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
सरकारी कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, छह कर्मचारी निलंबित
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ योगेश कुरचानिया को कल जारी एक आदेश में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, डैम फूटने से 6 गांवों में घूसा पानी
कुरचानिया पर आरोप है कि उनके द्वारा विदिशा जिले के गंजबासौदा के नागरिक सहकारी बैंक के सीईओ हरिओम भावसार को धमकाकर उनसे एक लाख रुपए की मांग करने का आरोप है। (वार्ता)