Madhya Pradesh: पुलिसिया डर दिखा कर बैंक सीईओ से मांग रहा था एक लाख रुपए , उप पुलिस अधीक्षक निलंबित

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबसौदा स्थित नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को धमकाकर उनसे एक लाख रुपए की मांग करने वाले एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 February 2023, 5:20 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबसौदा स्थित नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को धमकाकर उनसे एक लाख रुपए की मांग करने वाले एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ योगेश कुरचानिया को कल जारी एक आदेश में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कुरचानिया पर आरोप है कि उनके द्वारा विदिशा जिले के गंजबासौदा के नागरिक सहकारी बैंक के सीईओ हरिओम भावसार को धमकाकर उनसे एक लाख रुपए की मांग करने का आरोप है। (वार्ता)

No related posts found.