Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: थाना प्रभारी ने वर्दी में छूए पूर्व सांसद के पैर, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली के थाना अध्यक्ष द्वारा वर्दी पहनकर एक श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूते का वीडियो वायरल हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: थाना प्रभारी ने वर्दी में छूए पूर्व सांसद के पैर, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली: खाकी व खादी के बीच का रिश्ता पुराना है, लेकिन यह रिश्ता यदि सार्वजनिक हो जाये तो चर्चा का विषय बना जाता है। अक्सर कई बार खाकीधारियों को खादी पहनने वाले नेताओं के सामने नतमस्तक होते देखा गया है। सत्ताधीन नेताओं की चापलूसी करने की तस्वीरें आम तौर पर वायरल भी होती रही हैं। इस बार भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक थाने का इंचार्ज सत्ताधीन पार्टी के पूर्व सांसद की चरणवन्दना करता दिखाई दे रहा है। 

पैरों में झुके थाना अध्यक्ष 

मामला बीते शुक्रवार का है, जहां डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेरहवीं कार्यक्रम चल रहा था। पूर्व विधायक रहे दिवंगत गजाधर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में पक्ष विपक्ष, छोटे से बड़े स्तर के नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। इसी बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी पूर्व विधायक गजाधर सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे। जैसे ही के पुष्पांजलि अर्पित करके वे आगे बढ़े। इस बीच वर्दी पहने डीह थाना अध्यक्ष अनिल सिंह उनके पैरों में झुक गए और आशीर्वाद लेने लगे।

थाना अध्यक्ष की वीडियो वायरल 

थाना अध्यक्ष अनिल सिंह की यह हरकत फेसबुक लाइव चला रहे एक यूजर के केमरे में कैद हो गई। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थानाध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से यह हरकत करके खाकी को शर्मसार तो किया ही साथ में डिपार्टमेंट की भी नाक कटा दी। 

कार्रवाई करने की कही बात 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार को सौंप दी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसको ध्यान रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version