पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

मुंबई पुलिस ने तीन महीने पहले मादक की तस्करी में पकड़े गए 12 में से चार आरोपियों द्वारा कथित रूप से अर्जित की गई तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 November 2023, 7:54 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई पुलिस ने तीन महीने पहले मादक की तस्करी में पकड़े गए 12 में से चार आरोपियों द्वारा कथित रूप से अर्जित की गई तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध शाखा के मुताबिक, मालेगांव में एक फार्महाउस, 50 तोला सोना और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में स्थित भूखंड सहित अन्य संपत्ति जब्त की गई है, जिन्हें मादक पदार्थ की अवैध बिक्री से हासिल पैसे से खरीदा गया था।

अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह के बारे में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने अगस्त में यहां मुलुंड जांच चौकी पर दो कारों को रोका था और 350 ग्राम मेफेड्रोन, 45 ग्राम हशीश, चरस और 17 लाख रुपये नकद बरामद किए थे और वाहनों से की गई जब्ती की कुल कीमत 72 लाख रुपये आंकी गई।

जब्ती के सिलसिले में बाद में कुल मिलाकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

नशीले पदार्थों की तस्करी की जांच के दौरान, अपराध शाखा को पता चला कि 12 आरोपियों में से चार ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त धन से लगभग तीन करोड़ रुपये की संपत्ति और सोना खरीदा था।

कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, अपराध शाखा ने आरोपी साहिल रमजान अली खान उर्फ मस्सा (27), कायनात साहिल खान (28), सरफराज साबिर अली खान उर्फ गोल्डन भूरा (36) और प्रियंका अशोक कारकौर (24) की संपत्ति जब्त कर ली।

अधिकारी ने कहा कि भूरा और मोहम्मद अजमल कासम शेख उर्फ अजमल तोतला (45) मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के कथित तौर पर मास्टरमाइंड है।

Published : 
  • 30 November 2023, 7:54 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement