Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में पुलिस ने बरामद की अवैध चीनी, एक गिरफ्तार

यूपी के महराजगंज में पुलिस ने अवैध चीनी बरामद की है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में पुलिस ने बरामद की अवैध चीनी, एक गिरफ्तार

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन शेष फरेंदा पुल के पास से 60 बोरी अवैध चीनी बरामद की गई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन जब्त किया। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 30 वर्षीय अबरार पुत्र मो० रजा के रूप में हुई है, जो हरदीडाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज का निवासी है।अबरार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस ने बरामद की गई चीनी तथा पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। सोनौली पुलिस ने इस मामले में धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मु0अ0सं0 निल/2023 पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवां के लिए रवाना कर दिया है।

Exit mobile version