Odisha: आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, छह सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

डीएन ब्यूरो

ओडिशा पुलिस ने राउरकेला स्टील सिटी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच पर सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ (फाइल)
आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ (फाइल)


राउरकेला: ओडिशा पुलिस ने राउरकेला स्टील सिटी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच पर सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरोह की सूचना मिलने के बाद बुधवार रात शहर के नागरिक बस्ती क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | केन विलियमसन बोले- कोई खिलाड़ी नहीं ले सकता वार्नर की जगह

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गिरोह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे आठ बैंक खातों को 'ब्लॉक' कर दिया गया है। इन बैंक खातों में कुल 2.5 लाख रुपये थे।

विज्ञप्ति के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 21 से 29 साल के बीच है। इनमें से एक उत्तर प्रदेश, एक महाराष्ट्र और बाकी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 20 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, लैपटॉप और मोबाइल फोन चार्जर जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें | फाइनल का टिकट कटाने के लिये भिड़ेंगी मुंबई-चेन्नई

पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार