महराजगंज: पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति की अपील की..

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में होली की तैयारी के मद्देनजर डीएम निचलौल रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान डीएम ने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की।

फ्लैग मार्च करते पुलिसकर्मी
फ्लैग मार्च करते पुलिसकर्मी


महराजगंज: होली की तैयारी के मद्देनजर डीएम निचलौल रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान डीएम ने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की। इस मार्च में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, चौकी प्रभारी सिसवा दिलीप सिंह, चौकी प्रभारी चिउटहां राजेश मिश्रा,एसआई एकलाख अहमद, एसआई जयप्रकाश यादव, एसआई दिनेश पांडेय, कॉन्स्टेबल संजय सिंह, अमित गुप्ता, रामदुलारे तिवारी प्रकाश यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव समेत कई जवानों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तीन थानेदारों समेत कई पुलिस कर्मियों का गैर जनपद तबादला, देखिये लिस्ट

यह फ्लैग मार्च क्षेत्र के व्यस्तम इलाके पुरानी पुलिस चौकी, गोपाल नगर, मीरशिकारी टोला, बासुदेव नगर, रोडवेज बस स्टैंड, हनुमान गढ़ी रोड, अमरपुरवां, श्रीराम जानकी मंदिर रोड, स्टेट चौक, सब्जी मंडी रोड, प्रेमचित्र मंदिर रोड, फलमंडी, बैंक रोड आदि मुख्य मार्गों से होता हुआ थाने पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष अरुण राय ने लोगों को सलाह दी कि वेआगामी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बोर्ड परीक्षाओं में 110 सेंटरों की काॅपियां रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा खतरे में










संबंधित समाचार