Maharashtra: रेलवे की पटरी पर मिला पुलिस कांस्टेबल का शव, अत्महत्या का संदेह, एक मामले में था आरोपी
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के तलोजा में रेलवे पटरी पर एक पुलिस कांस्टेबल का शव मिला। अधिकारियों ने आत्महत्या का मामला होने का संदेह जताया है।
ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के तलोजा में रेलवे पटरी पर एक पुलिस कांस्टेबल का शव मिला। अधिकारियों ने आत्महत्या का मामला होने का संदेह जताया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान वैभव कदम के रूप में हुई है, जो पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र आव्हाड का अंगरक्षक था।
यह भी पढ़ें |
Suicide: झील में कूदकर महिला ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़ंकप
कदम उस मामले के आरोपियों में से एक था जिसमें अनंत करमुसे नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे एक फेसबुक पोस्ट को लेकर पीटा गया।
अधिकारी ने आशंका व्यक्त की कि कदम तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime News: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।