पुलिस स्मृति दिवस पर केसीआर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कही ये बातें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और उनके बलिदान को याद किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2022, 12:01 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

राव ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा, अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान अमर है।कल रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अपने कर्तव्य के निर्वहन में अपनी जान देने के लिए तैयार पुलिसकर्मियों का बलिदान देश की रक्षा के लिए लड़ने वाले सैनिकों के बलिदान के समान है।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने पीएफआई के नेताओं व समर्थकों के ठिकानों पर की छापेमारी, पढ़िये ये अपडेट

 राव ने कहा कि अपने परिवारों से दूर रहकर समाज की बेहतरी के लिए अथक प्रयास करने वाली पुलिस की सेवाएं अमूल्य हैं। तेलंगाना को एक शांतिपूर्ण राज्य के रूप में बढ़ावा देने में पुलिस की भूमिका बहुत बड़ी है और पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण माहौल तेलंगाना के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में कोहरमा, ई-बाइक शोरुम में भीषण आग, आठ लोगों की जलकर मौत

मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री , पुलिस विभाग , पुलिस महानिदेशक , पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जानकारी साझा करके सभी सरकारी विभागों के बीच शांति और सुरक्षा के साथ-साथ समन्वय के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया है।

राव ने दोहराया कि राज्य सरकार पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। (वार्ता)

No related posts found.