चेन झपटमारों पर पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा, दो गिरफ्तार, अब लगेगा मकोका, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने यहां मलाड इलाके में चेन झपटमारी की वारदात में शामिल दो लोगों के खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो लोगों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज
दो लोगों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज


मुंबई: मुंबई पुलिस ने यहां मलाड इलाके में चेन झपटमारी की वारदात में शामिल दो लोगों के खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंत नगर, अंधेरी, जोगेश्वरी और अन्य थानों में कम से कम 18 मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि सात अप्रैल को आरोपियों ने मंदिर जा रही एक महिला की चेन छीनी थी और फिर दोनों एक कार से भाग गए थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने अपराध में शामिल कार को जब्त कर लिया और चेन को भी बरामद कर लिया था।

अधिकारी ने बताया कि बीते कई साल में इन आरोपियों की कई संगीन मामलों में संलिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद उनके खिलाफ मकोका की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार