पुलिस ने किया बड़े मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पांच महिलाओं को किया गया रेसक्यू, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस ने एक बड़े मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके चंगुल से पांच बांग्लादेशी महिलाओं को मुक्त कराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिलीगुड़ी में तीन मानव तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी में तीन मानव तस्कर गिरफ्तार


सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस ने एक बड़े मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके चंगुल से पांच बांग्लादेशी महिलाओं को मुक्त कराया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने रविवार देर रात उन्हें (तस्करों को) जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप धर-दबोचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी भारतीय हैं और वे शनिवार को पांच महिलाओं को साथ लेकर ढाका से चले थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने (तस्करों) उत्तर दिनाजपुर जिले के दोमोहोना इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया था और सिलीगुड़ी पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बांग्लादेश से महिलाओं को अक्सर बहला फुसलाकर लाया करते थे और देश के विभिन्न स्थानों एवं विदेशों में उन महिलाओं की तस्करी करने से पहले उनके लिए जाली भारतीय दस्तावेज बनाते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये लोग किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से तो जुड़े हुए नहीं हैं।










संबंधित समाचार