मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा नगरपालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी के नव निर्वाचित सभासद के खिलाफ एक व्यक्ति के घर में घुस कर मार पीट करने आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में दो लोग  गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा नगरपालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी के नव निर्वाचित सभासद के खिलाफ एक व्यक्ति के घर में घुस कर मार पीट करने आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने सोमवार को बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को वकील अहमद अंसारी की तहरीर पर बसपा के नव निर्वाचित सभासद नौशाद समेत नौ लोगों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | यूपी के बलिया में अपहरण के बाद नाबालिग किशोरी से बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

फहीम ने बताया कि अंसारी ने तहरीर में उल्लेख किया कि नौशाद सहित नौ लोगों ने 13 मई की शाम को उसके घर में लाठी डंडे से हमला कर दिया तथा मारपीट की । उन्होंने बताया कि इस हमले में शिकायतकर्ता एवं उसके परिवार के लोगों को गंभीर चोट आई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर में अंसारी ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का समर्थक होने के कारण हमलावर उससे नाराज थे।

यह भी पढ़ें | 11 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अंसारी का आरोप है कि हमलावरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।










संबंधित समाचार