महराजगंज: पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने जब्त की 35 लीटर कच्ची शराब, तीन गिरफ्तार
जिले के सिसवा बाजार में स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक गांव के जंगल से कच्ची शराब जब्त की गई। साथ ही इस कार्य में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
महराजगंज: जिले के सिसवा बाजार में चौक थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चौक जंगल के 27 नंबर नर्सरी और 28 नंबर नर्सरी में दबिश दी गई। जहां से संयुक्त टीम ने 35 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। साथ ही शराब के मामले में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
प्रदेश में जहरीली शराब से हाहाकार मचने के बाद शुक्रवार शाम आबकारी निरीक्षक राकेश यादव और थानाध्यक्ष चौक दल बल के साथ क्षेत्र के जंगलों में कच्ची शराब के काम में संलिप्तों पर दबिश देने पहुंचे। इस दौरान चौक जंगल की नर्सरी 27 व 28 में तीन युवकों को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम लाले निवासी चौक, सूर्यभान चौक, रविन्द्र निवासी नौतनवा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जहरीली शराब से हाहाकार के बाद जागा आबकारी विभाग, जिले की दुकानों पर की जांच
तीनों के पास से टीम ने 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं थानाध्यक्ष चौक रामसहाय चौहान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।