महराजगंज महोत्सव में कवि अपनी रचनाओं से बांधेंगे समां

महोत्सव के चौथे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन बेहद भव्य और रोचक होने वाला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 October 2024, 3:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महोत्सव (Mahrajganj Festival) के चौथे दिन कवि सम्मेलन (Poet Conference) का आयोजन बेहद भव्य और रोचक होने वाला है। इसमें विभिन्न रसों के कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। 

सुश्री विभा सिंह

सम्मेलन में आने वाले प्रमुख कवि

डा हरिओम पवार यह वीर रस के कवि हैं, जो अपनी ओजस्वी कविताओं से प्रेरणा और जोश भरते हैं। डा सर्वेश अस्थाना यह हास्य कवि हैं और सम्मेलन के संचालक भी होंगे, जो श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

हेमंत पांडेय यह हास्य कवि, जो अपनी चुटीली कविताओं से महफिल को हंसाने का काम करेंगे। अभय निर्भीक यह ओजस्वी कवि, जिनकी रचनाओं में देशप्रेम और वीरता का वर्णन मिलेगा।

सुश्री विभा सिंह गीतकार, जो अपने गीतों से भावनाओं को छूने का काम करेंगी।

मंजुल मयंक ये भी अपनी रचनाओं से सम्मेलन में समां बांधेंगे। यह आयोजन साहित्य और कविता प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा। 

 

Published : 
  • 3 October 2024, 3:40 PM IST

Related News

No related posts found.