प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर चीन रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए चीन रवाना हो गए। इस दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्री संबंधों में सुधार को लेकर बात करेंगे। पूरी खबर.
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चीन की दो दिवसीय यात्रा के लिए हो गए हैं। जहाँ पीएम अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वुहान में होने वाले इस शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मलेन की मेजबानी खुद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग करेंगे।
यह भी पढ़ें |
चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..
पीएम की चीन यात्रा को लेकर बात करते हुए चीन में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने कहा कि 'पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता में बातचीत का कोई तय एजेंटा नहीं होगा। इस बैठक का उद्देश्य दोनों नेताओं को ऐसा माहौल देना है, जहां वे एक-दूसरे से स्वतंत्र होकर बात कर सकें। जबकि बैठक में किसी भी तरफ के एमओयू या समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने जवानों संग मनाई दिवाली.. जवानों को अपने हाथों से खिलाई मिठाई
वही प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर बात करते हुए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा था कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अनौपचारिक शिखर सम्मेलन चीन-भारत संबंधों में सफलता लाएगा और एक मील का पत्थर साबित होगा।'