रवांडा के राष्‍ट्रपति को पीएम मोदी तोहफे में देंगे 200 गायें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जुलाई को अफ्रीकी देश रवांडा दौरे पर जा रहे हैं। अपने रवांडा दौरे के दौरान पीएम मोदी रवांडा के राष्‍ट्रपति को तोहफे में 200 गायें देंगे। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2018, 9:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जुलाई को अफ्रीकी देश रवांडा दौरे पर जा रहे हैं। अपने रवांडा दौरे के दौरान पीएम मोदी रवांडा के राष्‍ट्रपति  पॉल कागामे को तोहफे में 200 गायें देंगे। इस दौरान पीएम मोदी ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भी हिस्सा लेंगे साथ ही इसमें अंतरराष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। 

इन गायों को रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘गिरिंका’ में योगदान के तहत दिया जाएगा। बता दें कि रवांडा की सरकार ने साल 2006 में ‘एक गरीब परिवार के लिए एक गाय’ योजना लॉच की है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को एक गाय सरकार द्वारा दिया जाता है। इसके बाद ये परिवार इस गाय से पैदा हुई मादा बछड़े को किसी और को गिफ्ट करते थे। 

इस योजना को लॉच करने के बाद रंवाडा सरकार का दावा है कि इस योजना से अबतक 3.5 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। 

Published : 

No related posts found.