कोविड-19 के खिलाफ 'जन आंदोलन' में पीएम मोदी ने कही ये महत्वपूर्ण बातें

डीएन ब्यूरो

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों और अर्थव्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर कोविड-19 से निपटने के लिए ट्विटर पर एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

पीएम मोदी
पीएम मोदी


नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों और अर्थव्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर  कोविड-19 से निपटने के लिए ट्विटर पर एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं ' का नारा दिया।

इसके साथ ही पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!  हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ‘दो गज की दूरी’ रखें।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लोगों के जरिए लड़ी जा रही है और हमारे कोरोना योद्धाओं को इससे बहुत ताकत मिलती है। हमारे सामूहिक प्रयासों से कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली है। हमें यह लड़ाई निरंतर जारी रखनी होगी और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना होगा।










संबंधित समाचार