PM Modi in Gorakhpur: गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, रचा ये नया इतिहास, पूर्वांचल की जनता को कई बड़े उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर के दौरे पर पहुंच गये है। है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 July 2023, 3:39 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर के दौरे पर पहुंच गये है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी समेत सभी अतिथि गीता प्रेस के शतब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं। गीता प्रेस पहुंचकर पीएम मोदी एक नया इतिहास भी दिया है। वह गीता प्रेस में जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं।

गीत प्रेस में पीएम मोदी

गीता प्रेस गोरखपुर पहुंचकर पीएम मोदी ने यहां पहली प्रीटिंग मशीन समेत कई प्राचीन चीजों का अवलोकन किया। वे यहां शताब्दी समारोह को संभोधित करने वाले हैं।

गीता प्रेस के कार्यक्रम में पीएम मोदी, राज्यपाल और सीएम योगी

गीता प्रेस के समारोह के बाद पीएम मोदी थोड़ी देर में गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही उनके द्वारा 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा।

गीता प्रेस के कार्यक्रम में उपस्थित जनता

पीएम मोदी गीता प्रेस में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करन जा रहे हैं। साथ ही उनके हाथों श्री शिव महापुराण के आर्ट पेपर पर प्रकाशित रंगीन चित्रमय विशिष्ट अंक का विमोचन भी होगा। 

एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत

गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह वाया अयोध्या गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली तीव्र गति व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशन के कायाकल्प वाली रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। 

Published : 
  • 7 July 2023, 3:39 PM IST

Related News

No related posts found.