PM मोदी की बीजेपी सांसदों को नसीहत, न बैठूंगा और न बैठने दूंगा

डीएन ब्यूरो

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक लहजे में कहा कि न मैं चैन से बैठूंगा और ना बैठने दूंगा। पार्टी की ओर से आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता और सांसद मौजूद थे।

बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक
बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक


नई दिल्ली: गुरुवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्यमंत्री समेत सभी बीजेपी मौजूद रहें। 

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को यूपी में मिली महाजीत के लिए सम्मानित भी किया गया।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन, सीएम के नामों पर मुहर नहीं लग पाई है। अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सीएम बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मैं ना तो बैठूंगा और ना बैठने दूंगा। जिस पेड़ पर फल लगते हैं वो झुक जाता है इसलिए कार्यकर्ता विनम्र बनें।

बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा नेता अनंत कुमार ने कहा कि चुनाव में जीत को लेकर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सरकार के अच्छे कामों के लिए युवाओं को एंबेसेडर बनाया जाए। वहीं, अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए 2019 के लोकसभा चुनाव अहम हैं। उनके लिए तैयार रहना है, जो जीत हुई है उसे आगे बढ़ाना है।
 










संबंधित समाचार