Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi in Parliament: 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सदन को किया संबोधित, जानिये खास बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन सदन को संबोधित करते हुए कई बातों का जिक्र किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi in Parliament: 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सदन को किया संबोधित, जानिये खास बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस लोकतंत्र की महान परंपरा का महत्वपूर्ण दिवस है। उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा ने देशसेवा में अनके निर्णय किए। पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सराहना करते हुए कहा कि आपने निष्पक्ष भाव से काम किया। पीएम मोदी का संबोधन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें।

1.    आने वाले 25 वर्ष देश के लिए महत्वूपर्ण है, यह सपना, आशा और संकल्प है कि देश इच्छित परिणाम हासिल करके रहेगा।
2.    सदन ने अनुच्छेद 370 हटाया जिससे संविधान का पूर्ण रूप से प्रकटीकरण हुआ, संविधान निर्माताओं की आत्मा हमें जरूर आशीर्वाद दे रही होगी। 
3.    इस कार्यकाल में परिवर्तनकारी सुधार हुए, 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव इनमें नजर आती है। 
4.    17वीं लोकसभा की कार्य उत्पादकता 97 प्रतिशत रही, मुझे विश्वास है कि हम 18वीं लोकसभा में शत प्रतिशत की उत्पादकता रहने का संकल्प लेंगे। 

5.    जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान देश के हर राज्य ने भारत के सामर्थ्य और अपने प्रदेश की खूबी विश्व के सामने रखी जिसका असर आज भी है, पी-20 के माध्यम से भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया। 
6.    संसद के नए भवन का निर्माण करवाने का निर्णय लेने का श्रेय लोकसभा अध्यक्ष बिरला को देते हुए कहा कि उसी का परिणाम है कि देश को संसद का नया भवन प्राप्त हुआ। 
7.    ये पांच साल देश में ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ वाला रहा है, मुझे विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देता रहेगा।

10. देश में यह जज्बा पैदा हुआ है कि 25 साल में विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

Exit mobile version