युगांडा में बोले पीएम मोदी- अफ्रीकन जनता भारत में निर्मित स्मार्ट फोन का करेंगे इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युगांडा की राजधानी कंपाला में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज मैन्यूफैक्चरिंग का वैश्विक हब बनता जा रहा है। वह समय दूर नहीं जब आने वाले समय में अफ्रीका के लोग भी भारत में बने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2018, 5:55 PM IST
google-preferred

कंपाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युगांडा की राजधानी कंपाला में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ तेजी से भारत की पहचान  बन रहा है और भारत विनिर्माण और  स्टार्ट-अप का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब अफ्रीका के लोग भारत में निर्मित स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करेंगे और भारतीय उत्पादों को खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि कार, स्मार्ट फोन सहित ‘भारत में निर्मित’ कई उत्पाद इस समय उन देशों में निर्यात हो रहे हैं, जहां से कभी भारत अपने इस्तेमाल के लिए आयात करता था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने इस्पात का उपयोग कर रेल पटरियां, मेट्रो ट्रेन के डिब्बे बना रहा है तथा उपग्रहों का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरिया की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन विनिर्माण संयंत्र खोला है। 

Published : 

No related posts found.