प्रधानमंत्री ने तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता के साथ मंगलवार को यहां द्विपक्षीय बैठक की जिसमें स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, ऊर्जा, आईटी, फिनटेक और क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 12:50 PM IST
google-preferred

गांधीनगर:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता के साथ मंगलवार को यहां द्विपक्षीय बैठक की जिसमें स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, ऊर्जा, आईटी, फिनटेक और क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मोदी सोमवार रात अहमदाबाद पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ के 10वें संस्करण के उद्घाटन से एक दिन पहले मंगलवार सुबह वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे।

बैठक के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता के साथ शानदार बैठक हुई। यह तथ्य कि हमारी बैठक महात्मा मंदिर, गांधीनगर में हो रही है, राष्ट्रपति होर्ता के जीवन और कार्यों पर गांधी जी के प्रभाव को देखते हुए यह बैठक और भी विशेष है। हमने अपने देशों के बीच द्विपक्षीय और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली-दिली संपर्क को आगे बढ़ाते हुए! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता के साथ सार्थक बैठक की।’’

उन्होंने कहा कि मोदी ने तिमोर-लेस्ते की आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) की आगामी सदस्यता के लिए राष्ट्रपति होर्ता को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने तिमोर-लेस्ते को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। चर्चा में स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, ऊर्जा, आईटी, फिनटेक, क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई।’’

दिन में मोदी विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शाम को प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे।

अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात-पूर्व) सफीन हसन ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी करने के बाद शाम को तीन किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू होगा।

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बुधवार को मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जो समावेशी विकास और सतत विकास के लिए व्यापार सहयोग, ज्ञान साझा करने और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक वैश्विक मंच है।

शिखर सम्मेलन का बुधवार को उद्घाटन करने के बाद मोदी शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह गांधीनगर में गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) सिटी जाएंगे, जहां वह ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

 

No related posts found.