

आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे पीयूष चावला ने चेन्नई के खिलाफ मैच में दो विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पूरी खबर..
नई दिल्ली: इस बार आईपीएल में कोलकाता के स्टार स्पिनर पीयूष चावला का प्रदर्शन कभी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 8 मुकाबले में 9 विकेट से हासिल किये हैं। वहीं चेन्नई के खिलाफ मैच में भी उन्होंने दो विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
चेन्नई खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए अपने 50 विकेट पूरे किये। इससे पहले वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए 84 विकेट हासिल कर चुके हैं। पीयूष चावला आईपीएल में दो अलग अलग टीमों के लिए 50 विकेट निकालने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पीयूष चावला ने अब तक आईपीएल में कुल 138 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो 134 विकेट हासिल कर चुके हैं।
No related posts found.