महराजगंज में धड़ल्ले से बोतलों में बेचे जा रहे है पेट्रोल, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

डीएन संवाददाता

जनपद में धड़ल्ले से पेट्रोल पंपों पर बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा है। जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



बृजमनगंज: महराजगंज जिले के बृजमनगंज से लेकर सोनौली तक फरेंदा,लक्ष्मीपुर, कोल्हूई, अड्डा लेहड़ा, धानी सहित तमाम कस्बों, चौराहों पर खुलेआम पेट्रोल की बोतलें बेचीं जा रही है।लेकिन जिम्मेदार अनजान पड़े हुए है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देश भर में 27 फरवरी 2002 के गोधरा काण्ड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्लास्टिक की बोतलों में ज्वलनशील पदार्थ बेचने पर रोक लगा दी थी। लेकिन आज भी महराजगंज जिले के असंख्य जगहों पर पानी वाली बोतलों में पेट्रोल भर कर दुकानों पर बेखौफ बेची जा रही है।

 
जिन बोतलों में पानी बिकता है उन्हीं बोतलों में ज्वलनशील पदार्थ बेचने का काम तमाम गांव गली, सड़क चौराहों पर यह व्यापार फल फूल रहा है। चंद मुनाफे के लिए नियम कानून को ताख पर रख आग का यह रिश्की खेल खेला जा रहा है। जिसे जिले के अफसर दफ्तरों में बैठे चुप्पी साधे हुए हैं और इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाने में विफल हैं।










संबंधित समाचार