भिटौली में मतदान का लोगों ने किया बहिष्कार, डंपिंग ग्राउंड हटाने की मांग पर अडे नागरिक

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम अगया में नागरिकों ने एक बैनर लगाकर डंपिंग ग्राउंड को हटाने के बाद ही वोट देने का निर्णय लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

महिलाएं
महिलाएं


भिटौली (महराजगंज): थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अगया में कई माह से कचरा डंपिंग स्टेशन को हटाने की मांग की जा रही थी।

अब नागरिकों ने इसके हटने के बाद ही मतदान करने का मन बना लिया है।

मंगलवार को लोगों ने बैनर टांगकर नारेबाजी भी की।

बता दें कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के कार्यकाल में वर्ष 2020-21 में इस डंपिंग ग्राउंड को बनाया गया था।

महराजगंज नगर पालिका से जो कचरा निकलता है, उसे अगया में डंपिंग किया जाता है।

नागरिकों ने कहा कि इससे काफी बदबू फेल रही है। बीमारियों की भी आशंका बनी रहती है।

जब तक डंपिंग ग्राउंड नहीं हटेगा तब तक हम वोट नहीं करेंगे। 










संबंधित समाचार