महराजगंज की सड़कों पर इस नई दहशत से लोग परेशान, पुलिस-प्रशासन मूक, देखिये कितनी आक्रोशित है जनता

महराजगंज जनपद की सड़कों पर कुछ समय से एक तरह की नई दहशत लोगों की परेशानी का सबब बनती जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 November 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक में तेज आवाज वाले साइलेंसर से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों पर बाइकों से पटाखा आवाज नई दहशत बनती जा रही है। पुलिस प्रशासन का मूकदर्शक बने रहने से जनता में काफी नाराजगी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवा दोपहिया वाहनों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर नगर की सड़कों में बेधड़क तेजी से वाहन दौड़ा रहे हैं। लेकिन ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं होने से मनमानी बढ़ती जा रही है। इसके कारण न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि सड़क पर नई तरह की दहशत भी पैदा हो रही है। 

युवा वर्ग दोपहिया वाहनों में मोडिफाई करवाकर तेज व आवाज निकालने नए साइलेंसर लगवा रहे हैं। बाइक के शौकीन युवा नए साइलेंसर को निकालकर लंबी पाइप वाली साइलेंसर लगा रहे हैं। तेज ध्वनि के साथ फायर की आवाज निकलती है। बाइक की एक्सीलेटर बढ़ाकर गलियों में भी ध्वनि प्रदूषण की जा रही है। जिसके कारण बच्चों, बुजुर्गों, दिल की बीमारी वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है।

पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। वही कार्रवाई के नाम पर अक्सर बिना हेलमेट वालो का चालान काटा जाता है। ज्यादातर मोटरसाइकिल वाहन में ऐसे साइलेंसर लगाकर युवक बेखौफ सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते नजर आते हैं। मोटर साइकिल के आने जाने से व्यापारियों के साथ ही रिहायशी इलाके में भी ध्वनि प्रदूषण के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Published : 
  • 24 November 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.