श्रावस्ती: रमजान और ईद को लेकर पुलिस ने जनता संग की बैठक, भाईचारा बनाये रखने की अपील

डीएन संवाददाता

श्रावस्ती जिले में माह रमजान एवं आगामी त्योहार ईद उल-फितर को देखते हुए पुलिस की पीस शान्ति कमेटी की बैठक में लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी, साथ ही कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। पूरी खबर..

पीस शान्ति कमेटी की बैठक
पीस शान्ति कमेटी की बैठक


श्रावस्ती: पवित्र माह रमजान एवं आगामी ईद उल-फितर के मद्देनजर थाना क्षेत्र इकौना के रमवापुर पुलिस चौकी पर प्रभारी निरीक्षक इकौना की अध्यक्षता में पीस शान्ति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों और पुलिस के बीच मैत्री भाव रखने और इस दौरान शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी।

प्रभारी निरीक्षक डीडी मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र वासियो व पुलिस स्टाफ के मध्य बेहतर तालमेल समाज के अराजक तत्वों पर भारी पड़ सकती है, जिससे किसी भी घटना को आसानी से टाला जा सकता है। 

बैठक में सब इंस्पेक्टर नितिन उपाध्याय ने कहा कि ईद उल-फितर का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है, इसे दोनों समुदाय मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाना चाहिये। 

इस मौके पर प्रधान भटपुरवा ओम प्रकाश चौधरी, इस्तियाक अहमद, गौतम पासवान, मोहित मिश्रा, संजीव सोनी, अलाउद्दीन, बसपा नेता जीवन लाल गौतम  समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार