जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सुरक्षा कम किए जाने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे।’’पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सुरक्षा कम किए जाने के उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने  कहा, ‘‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे।’’

यह भी पढ़ें | Article 370: अनुच्छेद 370 पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने मलिक पर उनकी और पार्टी में उनके सहयोगियों सहित कई नेताओं की सुरक्षा के साथ ‘‘खिलवाड़’’ करने का आरोप लगाया। अब्दुल्ला पांच अगस्त, 2019 के बाद के उन घटनाक्रमों का स्पष्ट रूप से उल्लेख कर रहे थे, जब जम्मू- कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था और कई नेताओं को महीनों तक हिरासत में रखा गया था। मलिक उस समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।

यह भी पढ़ें | विधानसभा परिसर के अंदर टीवी कार्यक्रम की शूटिंग किये जाने की उमर ने निंदा की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे। उन्होंने मेरी और मेरे वरिष्ठ सहयोगियों सहित बहुत सारे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था।’’










संबंधित समाचार