पटना: राजद सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी का संबोधन

डीएन ब्यूरो

राजद के पटना के सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते है और इन चुनावों में भाजपा का चुनावी मुद्दा फिर एक बार राम मंदिर होगा। भाजपा फिर जनता की भावनाओं से खेलने का प्रयास करेगी। उन्होंने सभी से एकजुट होकर अराजक शक्तियों से लड़ने की अपील की..



पटना: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से 2019 के चुनावों के लिये अभी से एकजुट होकर तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा के चुनाव समय से पहले हो सकते है, इसलिये सभी कार्यकर्ताओं को इसकी तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिये।

अगले लोक सभा चुनावों में लगभग 180 दिन बाकी

शंकर चरण त्रिपाठी ने कहा कि अगले लोक सभा चुनावों में भाजपा का चुनावी मुद्दा राम मंदिर होगा। भाजपा फिर जनता की भावनाओं से खेलने का प्रयास करेगी। उन्होंने जनता से ऐसें छलावों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि अगले चुनावों में महज लगभग 180 दिनों का समय बचा है। अगले लोकसभा चुनाव अगले साल के अंतिम उत्तरार्ध में हो सकते हैं, इसलिये सभी एकजुट होकर कमर कस लें और अराजक शक्तियों को उखाड़ फैंकने का संकल्प लेकर राजद को विजयी बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दें।   

जीत का संकल्प लें

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह किसी भी तरह के झूठे प्रलोभनो में न फंसें। अपने आत्मबल और विश्वास के बल पर राजद को जिताने का संकल्प लें, अगले लोक सभा चुनावों में राजद की जीत सुनिश्चित है।










संबंधित समाचार