Lockdown in Bihar: बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना का कहर जारी

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बीच बिहार में लाकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका ऐलान किया और राज्य में 25 मई तक लाकडाउन जारी रखने का आदेश दिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम नीतीश कुमार ने की लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा
सीएम नीतीश कुमार ने की लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा


पटना: पूरे देश के साथ ही बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। बिहार में लाकडाउन फिलहाल जारी रहेगा, जो 25 मई, 2021 तक चेलेगा। कोरोना के मामलों के अनुसार सरकार इस पर फिर एक बार फैसला लेगी। सरकार ने पहले बिहार में 16 मई  की रात तक लाकडाउन का एलान किया था, जिसे विस्तारति करके 25 मई तक कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके राज्य में लाकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। उन्होंने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " आज सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई।"

यह भी पढ़ें | Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण से मुक्त, जानिये ये अपडेट

सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, " लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।"

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एक अलग ट्विट में लिखा कि कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जांच बढ़ी है और आधारभूत संरचना की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में सफल होंगे। हौसला और धैर्य बनाए रखें।










संबंधित समाचार