IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने किया गिरफ्तार

अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव को नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2022, 4:33 PM IST
google-preferred

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव को नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राजद के पूर्व विधायक श्री यादव को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी के बदले कथित रूप से जमीन और आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है।

चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए श्री यादव को बुलाया था। सीबीआई संभवत उन्हें आज ही न्यायालय में पेश करेगी। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.