Earthquake: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में भूकंप के झटके, जानिये कितनी रही तीव्रता

बिहार में पटना समेत कई जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 31 July 2022, 11:37 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार में पटना समेत कई जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, जानिये कितनी थी तीव्रता

रविवार सुबह सात बजकर 58 मिनट पर कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का एपिसेंटर नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में बताया जा रहा है। भूकंप का असर देश के अन्य राज्यों के अलावा नेपाल और चीन में भी रहा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, जानिये रिक्टर पैमाने पर कितनी थी तीव्रता

बिहार में भूकंप के झटके कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, बेगूसराय, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, लखीसराय एवं मुंगेर समेत कई जिलों में महसूस किए गए हैं। कटिहार में सबसे अधिक इसका असर महसूस किया गया, जहां भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले। हालांकि इस दौरान राज्य के किसी भी क्षेत्र से जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है।  (वार्ता)

Published : 
  • 31 July 2022, 11:37 AM IST

Related News

No related posts found.