IRCTC घोटाला: राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली अंतरिम जमानत

डीएन ब्यूरो

आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। पटियाला हाउस कोर्ट ने राबड़ी देवी उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव


नई दिल्ली: आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपस्थित अन्य आरोपी पहुंचे। पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी  है। 

यह भी पढ़ें: आईआरसीटीसी से जुड़े मामले में राबड़ी और तेजस्वी को कोर्ट ने दी जमानत

आज इस मामले में मुख्य आरोपी और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लेकर भी सुनवाई होनी थी लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह कोर्ट नहीं पहुंचे थे। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अब 19 नवंबर की तारीख दी है। इस दिन आरोपी लालू यादव विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे।

बता दें कि राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को 31 अगस्त को ही जमानत मिल गई थी, लेकिन शनिवार को उसे रेग्युलर कर दिया गया। 










संबंधित समाचार