

70s की मशहूर फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ के सीक्वल को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। 41 साल बाद इस मूवी का रीमेक बनने जा रही है जिसमें बॉलीवुड के ये एक्टर्स नजर आयेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सुपरहिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ जोड़ी जमाते नजर आ सकते हैं। बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं।
वर्ष 1978 में प्रदर्शित इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने अहम भूमिका निभाई थीं। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये कार्तिक आर्यन का चयन किया गया है। मुद्दसर अज़ीज के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जायेगी।
Patni Ya Woh ? ?#PatiPatniAurWoh ?
Super excited to work with @bhumipednekar #AnanyaPanday !
पति की बजेगी बैंड
पत्नी और वो के बीच ??
Madness is about to begin ❤️?@mudassar_as_is @junochopra @itsBhushanKumar @TSeries @BRStudiosLLP #RenuChopra @abhayrchopra pic.twitter.com/oVmcNpeszV— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) January 19, 2019
बताया जा रहा है कि कार्तिक के अपोजिट इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है। फिल्म में भूमि, कार्तिक की पत्नी जबकि अनन्या उनकी लव इंट्रेस्ट और सेक्रटरी के रूप में दिखाई देंगी। उल्लेखनीय है कि ‘पति पत्नी और वो’ विवाहेतर संबंधों पर कहानी थी जिसमें संजीव कुमार ने पति, विद्या सिन्हा ने पत्नी और रंजीता कौर ने वो का रोल निभाया था। (वार्ता)
No related posts found.