

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में मंहगी मोटर साइकिल हथियाने की खातिर एक युवक की उसके ही दोस्तों ने शराब की पार्टी के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए छह नाबालिग सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में मंहगी मोटर साइकिल हथियाने की खातिर एक युवक की उसके ही दोस्तों ने शराब की पार्टी के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए छह नाबालिग सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने आज बताया कि इकबाल यादव नामक मृतक युवक के अचानक गायब हो जाने पर उसके परिजनों ने 17 जुलाई को पत्थलगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
उन्होंने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने सघन खोजबीन शुरू कर दी थी। इसके तहत मृतक की महंगी मोटर साइकिल हथियाने का सुराग हाथ लग जाने के चलते इस हत्याकांड के सभी दस आरोपियों का खुलासा हो गया। (वार्ता)
No related posts found.