‘किड्स स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप’ में 11 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे

एशिया के 11 देशों के 92 खिलाड़ी शु्क्रवार को यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर में एशियाई किड्स स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 7:38 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर:  एशिया के 11 देशों के 92 खिलाड़ी शु्क्रवार को यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर में एशियाई किड्स स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में 10 से 13 साल के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन ‘टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन’ (टीएसएएफ) द्वारा भारतीय पर्वतारोहण महासंघ और ‘स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग’ के अंतरराष्ट्रीय महासंघ की एशिया इकाई के साथ मिलकर कराया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि मेजबान देश के अलावा अन्य प्रतिभागी देश ईरान, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और कजाखस्तान हैं।

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि टीएसएएफ द्वारा चैम्पियनशिप की मेजबानी करना गर्व की बात है।

चैम्पियनशिप का पहला चरण 2022 में आयोजित किया गया था जिसमें 10 देशों के 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदक जीते थे।

 

No related posts found.