Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, स्पेन को रौंदकर ब्रॉन्ज जीता

डीएन ब्यूरो

भारतीय हॉकी टीम ने गुरूवार को ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। स्पेन को हराकर भारत ने मेडल पर कब्जा कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्पेन को रौंदकर ब्रॉन्ज जीता
स्पेन को रौंदकर ब्रॉन्ज जीता


पेरिस (फ्रांस): खेलों का वैश्विक महाकुंभ पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में भारत (Team India) की हाकी टीम ((Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है। भारत (India) ने स्पेन (Spain) को 2-1 से हराकर ब्रांज मेडल (Bronze Madel) जीता है। 

टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने इस मैच में दो गोल दागे। उन्होंने इस जीत को टीम के प्रदर्शन का नतीजा बताया।

यह लगातार दूसरा ऐसा मौका है, जब भारतीय टीम ने ओलंपिक्स में मेडल जीता। इससे पहले भारत ने टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics)  में भी ब्रांड मेडल जीता था। हाकी में लगातार दो मेडल जीतने का अनोखा कारनामा भारत ने 52 साल बाद किया है।

श्रीजेश ने किया शानदार प्रदर्शन

ओलंपिक के इतिहास में भारतीय हॉकी टीम पेरिस में अपना 13वां मेडल जीता है। भारत अब तक हाकी में रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीत चुका है। 

स्पेन को खेल के आखिरी मिनटों में पेनल्टी कॉर्नर मिला है। लेकिन पीआर श्रीजेश ने इस मौके को नाकाम कर दिया।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि ये जीत श्रीजेश को समर्पित है। ओलंपिक्स में लगातार दो बार मेडल जीतना बड़ी बात है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पूरी टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि इस उपलब्धि पीढ़ियां याद रखेंगी।

भारतीय हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के गोलकीपर श्रीजेश ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।










संबंधित समाचार