सबसे बड़ी खबर: यूपी में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान, चार चरण में होंगे चुनाव, अधिसूचना जारी

डीएन ब्यूरो

यूपी में इस बार ब्लाक वार की जगह जिले वार अलग-अलग चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

मतदान 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी।

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Election- पंचायत चुनाव के लिये आरक्षण सूची जारी, यहां देखें फाइनल लिस्ट 

गांव की सरकार के चुने हुए नुमाइंदों का कार्यकाल 25 दिसबंर को ही समाप्त हो चुका है। इसके बाद से ही वहां की सारी कमान प्रशासन के हाथों में थी। 

यह भी पढ़ेंः यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले, पुलिस कमिश्नर से लेकर, आईजी और एसएसपी स्तर पर भारी फेरबदल 

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के आरक्षण एवं आवंटन की सूची को जारी कर दिया है। आयोग ने शुक्रवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण एवं आवंटन की सूची को विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी है।

आरक्षण की सूची को रात पंचायती राज विभाग की वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in  पर देखा जा सकता है।










संबंधित समाचार