Crime News: राजमार्ग पर लूट का झूठा दावा, तीन लाख की हेराफेरी, तीन भाई गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने राजमार्ग पर लूट का झूठा दावा करके तीन लाख रुपये की हेराफेरी करने की कोशिश करने के आरोप में तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने राजमार्ग पर लूट का झूठा दावा करके तीन लाख रुपये की हेराफेरी करने की कोशिश करने के आरोप में तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महेंद्र गुर्जर (35) नामक एक आरोपी ने नौ सितंबर को वालीव थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि चार लोगों ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर उस पर हमला किया और अपनी कंपनी की ओर से खाद्य तेल की बिक्री के बाद एकत्र किये गये तीन लाख रुपये से भरा बैग उससे छीन लिया।

थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज राणावरे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की, लेकिन नवी मुंबई निवासी शिकायतकर्ता ने जांच में सहयोग नहीं किया। उन्होंने बताया कि उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि तकनीक की मदद से पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता राजस्थान में अपने पैतृक स्थान पर है जिसके बाद उसे पूछताछ के लिये वालीव लाया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने पैसे अपने पास रखने के लिये झूठे दावे किये थे। इसके बाद पुलिस ने महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने साजिश में शामिल होने के आरोप में महेंद्र के भाइयों रामलाल गुर्जर (28) और शितनराम गुर्जर (38) को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिये।










संबंधित समाचार