Site icon Hindi Dynamite News

Blast in Palghar: पालघर के एक घर में भीषण धमाका, परिवार के 4 लोग घायल

मुंबई के पालघर में शुक्रवार को एक फ्लैट में जोरदार धमाका की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Blast in Palghar: पालघर के एक घर में भीषण धमाका, परिवार के 4 लोग घायल

पालघर: मुंबई के पालघर के एक फ्लैट में गुरुवार देर रात परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलते समय बड़ा धमाका हो गया, धमाके में चार लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। धमाके से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और विस्फोट के बाद स्थिति को तुरंत काबू में किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा पालघर के नल्ला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई।

जानकारी के अनुसार परिवार के कुछ लोग परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बड़ा विस्फोट हो गया। 

पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (9) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि इत्र की बोतलों पर समाप्ति तिथियों बदलते समय विस्फोट हो गया। इत्र में  ज्वलनशील पदार्थ शामिल हो सकता है। 

जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में एक के बाद एक दो से तीन विस्फोट हुए, जिससे घर का शीशा भी चकनाचूर हो गया। इस विस्फोट में परिवार के चारों सदस्य घायल हो गए। ये घटना एक आवासीय परिसर में हुई, जिससे आसपास की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों और नागरिकों में हड़कंप मच गया। 

हर्षवर्धन वडेर का एक वर्षीय बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नालासोपारा के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को ऑस्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version