पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने आतंकवाद को हराने का संकल्प लिया

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने देश को नुकसान पहुंचाने वाली ''शत्रु ताकतों'' के लिए काम करने वाले आतंकवादियों और उनके समर्थकों को हराने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आतंकवाद को हराने का संकल्प लिया
आतंकवाद को हराने का संकल्प लिया


इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने देश को नुकसान पहुंचाने वाली ''शत्रु ताकतों'' के लिए काम करने वाले आतंकवादियों और उनके समर्थकों को हराने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया।

सेना के एक बयान के अनुसार सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में आयोजित 259वीं कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) की अध्यक्षता की।

कमांडरों को मौजूदा भू-रणनीतिक माहौल, राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों और उभरते खतरों के जवाब में सेना की रणनीति के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने “संकल्प लिया कि पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए शत्रुओं के इशारे पर काम करने वाले सभी आतंकवादियों और उनके मददगारों से पूरी ताकत से निपटा जाएगा।'

 










संबंधित समाचार