सीमा पर पाकिस्तान की नापाक करतूतें जारी, ड्रोन ने फिर गिराई तीन किग्रा हेरोइन, BSF ने की ये कार्रवाई

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर में कथित रूप से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 April 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर में कथित रूप से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। 

प्रवक्ता बताया कि अमृतसर के धनो कलां गांव के पास शनिवार रात आठ बजकर 22 मिनट पर सुरक्षाकर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में आ रहे एक ड्रोन की आवाज सुनी जिसके बाद उन्होंने उसपर गोलियां चलाईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता  बताया कि तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने गेहूं के एक खेत से एक बैग बरामद किया जिसके अंदर तीन किलोग्राम हेरोइन थी।

अधिकारी ने बताया कि बैग से लोहे का एक छल्ला और चार चमकदार पट्टियां भी मिलीं।

No related posts found.