पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 35 और सांसदों का इस्तीफा स्वीकारा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 35 और सांसदों के इस्तीफे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिये हैं जिसके बाद संसद में उनकी सदस्यता अब समाप्त हो गई है।

Updated : 20 January 2023, 9:20 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 35 और सांसदों के इस्तीफे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिये हैं जिसके बाद संसद में उनकी सदस्यता अब समाप्त हो गई है।

पीटीआई के 123 सांसदों ने पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को विश्वास मत के माध्यम से प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के तुरंत बाद इस्तीफा देने का फैसला किया था।

नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने मंगलवार को विपक्षी दल ‘पीटीआई’ के 34 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे।

‘पीटीआई’ के वरिष्ठ नेता असद कैसर ने कहा कि पार्टी के सांसद अपने इस्तीफे सौंपने और सत्यापित करने के लिए अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमें मौका नहीं दिया गया था। अध्यक्ष ने जो किया है वह अनैतिक और अवैध है।’’

Published : 
  • 20 January 2023, 9:20 PM IST