Punjab: पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले को BSF ने किया ढेर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर सीमा पर भारत में प्रवेश करने वाले घुसपैठिए को मार गिरा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2023, 12:27 PM IST
google-preferred

अमृतसर: पंजाब में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा स्थित गांव के पास मंगलवार तड़के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। वह भारत में घुसने की फिराक में था। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन बरामद की है। इलाके की सघन तलाशी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक अमृतसर खासा हेडक्वार्टर के तहत गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। 

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा और चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा। घुसपैठिए को रोकने का प्रयास करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर कर पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। 

जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। जवानों ने शव के पास से एक गन बरामद की। हालांकि शव के पास कोई  दस्तावेज या अन्य कोई पहचानपत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही। बीएसएफ के अधिकारी बहुत जल्द इसे लेकर पाक रेंजर्स के साथ बैठक कर इसका विरोध दर्ज करवाएंगे। इस साल पंजाब में सीमा पर यह पहली मुठभेड़ है।

No related posts found.