महराजगंज: कोठीभार में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोगों की मौत, चार पुलिसकर्मी निलंबित, थानेदार पर भी कार्रवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाने के बसडिला गाव मे गन्ने की खेती को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई हिंसक मार-पीट एक रिश्तेदार समेत दो की मौत के मामले मे थानेदार पर कार्यवाही करते हुये लाईन हाजिर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र में गन्ने को काटने और लोड करने को लेकर दो पक्षों में रविवार को हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गये थे। मारपीट में घायल दो व्यक्तियों की सोमवार को इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मामले में लापरवाही को लेकर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि थानेदार को तत्काल प्रभान से लाइन हाजिर कर दिया गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना कोठीभार के बसडीला में पटेल परिवार में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर कल मारपीट हुई थी। एक पक्ष के राजमोहन, शिवशरण और नारंग की दूसरे पक्ष के रामाश्रय और उनके दो पुत्र ज्ञानबहादुर, श्यामबहादुर और उनके पड़ोसी श्रीकांत व रिश्तेदार केशव के बीच मारपीट हुई थी। 

मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों को तीन लोग घायल हो गये थे। घायलों को इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये भेजा गया था, जहां सोमवार को एक पक्ष के शिवशरण (35) और दूसरे पक्ष के केशव नाम व्यक्ति की मौत हो गई। 

हिंसक मारपीट के इस मामले में लारवाही बरतने पर हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी आरक्षी, और पिकेट पर लगे दो हैडकांस्टेबल समेत कुल चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि कोठीभार के थानेदार मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर उप निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह को कोठीभार का नया थानेदार बनाया गया है। 










संबंधित समाचार