महराजगंज में अनियंत्रित बस और पिकअप से भिड़ंत, बीच में आए बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

महराजगंज के धर्मपुर में सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक की मौत हो गई है और कई लोग घायल है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 27 November 2023, 3:06 PM IST
google-preferred

महराजगंज:(भिटौली) गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर बाइक चालक को बचाने के चक्कर में सोमवार अपराह्न एक बजे भिटौली थाना के समीप निजी अनियंत्रित बस व पिकअप के बीच भीषण भिडंत हो गई। टक्कर के बाद बस व पिक अप पलट गई। 
इस हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार छात्र की मौक पर ही मौत हो गई। पिकअप के ड्राइवर समेत दो गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। चीख चीत्कार मच गई।

भिटौली पुलिस मौके पर पहुंच फौरन राहत बचाव में जुट गई। लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले गई। श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व रामाज्ञा सिंह पुलिस कर्मियों के साथ सीएचसी पहुंच घायलों के इलाज में मदद को जुट गए।

तेज रफ्तार में गोरखपुर की तरफ से  महराजगंज की ओर जा रही निजी बस भिटौली थाना से कुछ दूर पहले भैंसा नहर पुल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730पर पिकअप से टकरा गई। टक्कर से पिकअप व मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के पीछे वजह बताया जा रहा है कि पिक अप  व बस के बीच एक बाइक चालक आ गया। हादसे में बाइक पर सवार एक छात्र प्रिंस की मृत्यु हो  गई। एक साथ तीन वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने से चीख पुकार मच गई। अन्य यात्री वाहन रोक कर मदद में जुट गए।

तभी फौरन भिटौली पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा जाने लगा। परतावल सीएचसी अधीक्षक डा.राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रिंस नाम का छात्र की बाडी मृत थी। गंभीर रूप से घायल पिक अप  ड्राइवर प्रेमसागर पुत्र रामदेव महुअवा कोतवाली, छात्र दुर्गेश जायसवाल निवासी धर्मपुर के साथ यात्रियों को रेफर किया जा रहा है। सदर एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे हैं।

Published : 
  • 27 November 2023, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.