आईईडी विस्फोट में 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 May 2023, 4:47 PM IST
google-preferred

चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आईईडी विस्फोट में मारा गया बच्चा रेंगराहातु के बंगलासाई टोला का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि बच्चा केंदू के पत्ते तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार शाम को रोलाब्रुपी जेंगागड़ा के जंगलों में गया था, तभी वह माओवादी-विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया।

शेखर के मुताबिक, जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक बच्चे का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल भेजा।

शेखर ने इस घटना को ‘माओवादियों द्वारा हताशा में की गई कायराना हरकत’ करार देते हुए कहा कि माओवादी-विरोधी अभियान निर्बाध जारी है।

झारखंड में इस साल जनवरी से लेकर अब तक माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट से दो बुजुर्ग महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

माओवादियों ने पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कई आईईडी लगाए हैं, क्योंकि जिला पुलिस ने क्षेत्र में मिसिर बिसरा सहित अन्य माओवादी नेताओं की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर के साथ मिलकर जनवरी में प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था। पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय बिसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है।

Published : 
  • 19 May 2023, 4:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement