महराजगंजः खेत गिरवी रख जमा किया बिजली का बिल, फिर लगा भारी भरकम रकम का करंट

जनपद में बिजली विभाग की मनमानी का एक नया और अनोखा मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 4:18 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज): बिजली विभाग की मनमानी के तमाम अनोखे मामले सामने आते रहते हैं। अब एक नये तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 

ताजा मामला पनियरा विकासखंड के ग्राम खजुरिया का है। जहां एक किसान को बिजली विभाग ने बिल में छूट का सपना दिखाया। किसान ने छूट के नाम पर बिल भरने के लिये अपने एक खेत को गिरवी रख दिया और 58 हजार रुपये का बिजली का बिल जमा करा दिया।

लेकिन किसान को तब बड़ा झटका लगा, जब बिल भरने के लगभग 15 दिन बाद ही किसान को 12,194 रुपये का बिजली का दूसरा बिल मिला। अब किसान अधिकारियों से न्याय के लिए फरियाद के लिए चक्कर लगा रहा है। 

फरियादी मुबारक बताते हैं कि छूट का लालच दिखाकर बिजली विभाग ने बिल तो भरवा लिया लेकिन अब गिरवी पडे खेत पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं। 

जानिये पूरा मामला
ग्राम खजुरिया निवासी शहीद के परिवार में एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन नंबर 8914075000 लिया गया है। बिजली विभाग ने मनमानी करते हुए इसे आटोमैटिक दो किलो वाट कर दिया। इसको लेकर विद्युत वितरण उपखण्ड पनियरा, महराजगंज के अधिकारियों को दिसंबर में ही प्रार्थना पत्र भी दिया गया किंतु आज तक सुधार नहीं हुआ। जबकि एसडीओ, जेई ने जांच कर आख्या के भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। घर पर केवल तीन सदस्य दो बच्चे और पत्नी रहते हैं। कोई बडा मकान भी नहीं है, ऐसे में दो किलोवाट का खर्चा आखिर परिवार कैसे वहन करेगा। 

जनपद मुख्यालय पर भी सुनवाई नहीं 
खजुरिया निवासी शहीद के पुत्र मुबारक ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि गांव से मुख्यालय की दूरी बीस किमी है। स्थानीय स्तर पर पदस्थ लोगों की मनमानी के कारण जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा भी हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है। 

1912 भी बेमतलब
अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लगाने के उददेश्य से सरकार ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 लांच किया। लेकिन यहां भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। पनियरा विकास खंड के कमासिन खुर्द अंतर्गत ग्राम खजुरिया के निवासी शहीद ने 21 जनवरी को 1912 पर काल कर बिजली बिल की गडबडियों की शिकायत की। जिसका शिकायत क्रमांक पीयू 21012400534 है। इसके बाद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। 

कैसे खिलाउंगा परिवार को रोटी
मुबारक बांबे में मजदूरी कार्य करते हैं, बिजली बिल के चक्कर में छुटटी लेकर इन्हें अपने निवास स्थान पनियरा, खजुरिया आना पडा। पिछले करीब बीस दिनों से विभाग के चक्कर काटने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर बांबे के काम पर छुटटी भी बढाते जा रहे हैं। महबूब कहते हैं कि प्राइवेट कार्य है यह भी छूट जाएगा तो परिवार को रोटी कैसे खिलाउंगा। 

घर में है मात्र टीवी
मुबारक बताते हैं कि घर में न फ्रिज है और न ही पानी मोटर, एसी जैसी अन्य सुविधाएं नहीं हैं। मात्र एक टीवी और ठंड में एकाध बल्ब का प्रयोग होता है। 

Published : 
  • 25 January 2024, 4:18 PM IST

Related News

No related posts found.