सभी उद्योगों में आपूर्ति श्रृंखला गतिविधियों में बढ़ती दिख रही है ‘आउटसोर्सिंग’ की प्रवृत्ति: टीवीएस एससीएस

टीवीएस एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान में विभिन्न उद्योगों में आपूर्ति श्रृंखला गतिविधियों में वृद्धि और कई नए अवसर नजर आ रहे हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 September 2023, 12:31 PM IST
google-preferred

चेन्नई: टीवीएस एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान में विभिन्न उद्योगों में आपूर्ति श्रृंखला गतिविधियों में वृद्धि और कई नए अवसर नजर आ रहे हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहर स्थित कंपनी ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए 65.3 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही के दौरान शुद्ध घाटा 1.8 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 2,342.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,675.5 करोड़ रुपये थी।

एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान (आईसीसीएस) व्यवसाय को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में इस खंड में 1,318.8 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करने से काफी बल मिला। यह पिछले पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,097.7 करोड़ रुपये था।

टीवीएस एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि विश्वनाथन ने वित्तीय प्रदर्शन पर कहा, ‘‘ हम उद्योगों में आपूर्ति श्रृंखला गतिविधियों की बढ़ती ‘आउटसोर्सिंग’ की प्रवृत्ति देख रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप मौजूदा संबंधों का विस्तार हो रहा है और नए अवसरों की एक मजबूत श्रृंखला तैयार हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रवृत्ति आईएससीएस खंड में वृद्धि के लिए अनुकूल है, जहां हमारे पास मौजूद सभी भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत मांग हैं।’’

 

Published : 
  • 12 September 2023, 12:31 PM IST

Related News

No related posts found.