हिंदी
Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए53 5जी को लॉन्च कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें इसके दमदार फीचर्स के बारे में।
नई दिल्ली: Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए53 5जी को बीते कल यानि शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन लेक ग्रीन, नाइट ब्लैक और Streamer पर्पल कलर में उपल्बध है।
बात दें कि Oppo A53 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का पोट्रेट लेंस है। इसके साथ ही हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी है। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। Oppo A53 5G स्मार्टफोन में 4,040mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। चीन में इस हैंडसेट की बिक्री 22 दिसंबर से शुरू की जाएगी।
No related posts found.