महराजगंज ज्वलेरी कांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा अब भी फरार

महराजगंज जिले पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौराहे पर 18 फरवरी की शाम को एक ज्वेलर्स की दुकान में ज्वेलरी देखते समय झपट्टा मारकर दो बदमाश भाग गए थे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2024, 7:45 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनापुर चौराहे पर 18 फरवरी की शाम को हरिओम ज्वेलर्स की दुकान से ज्वेलरी देखते समय झपट्टा मारकर भागे दो अज्ञात बदमाशों (Scoundrels) के मामले मे बड़ा अपडेट सामने आया है।

पुलिस ने घटना मे शामिल एक अभियुक्त जाफर हुसैन पुत्र तालिब हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है, पूरा प्रकरण
बीते 18 फरवरी की शाम को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर चौराहे पर हरिओम ज्वेलर्स की दुकान पर शाम को 6 बजे के करीब दो लोग बाइक से ग्राहक बनकर पहुंचे और सामान देखने लगे। इतने मे युवक चकमा देकर दुकानदार से ज्वेलरी लेकर दूसरे साथी के साथ बाइक से फरार हो गया था। दुकानदार ने जब  शोर मचाया तब तक बदमाश भाग चुके थे।

दो अज्ञात पर दर्ज था मुक़दमा
पीड़ित व्यापारी हरिओम वर्मा की तहरीर पर दो अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल मे जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लठहवा चौराहा ग्राम मुड़िला, थाना पुरंदरपुर से घटना मे शामिल अभियुक्त  जाफर हुसैन पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम भादी थाना शाहगंज जिला जौनपुर को 315 बोर कट्टे और ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया।

क्या कहती है, पुलिस
एसएचओ  पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 19 March 2024, 7:45 PM IST

Related News

No related posts found.